


भागलपुर जिले के एकचारी थाना क्षेत्र के खवासपुर लक्ष्मीनिया दियारा से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। पति-पत्नी के विवाद के बीच तीन बच्चों की मां सरिता देवी ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

मृतका के भैसुर कपिल मंडल ने बताया कि घटना के समय घर पर कोई नहीं था। उनका भाई मजदूरी के सिलसिले में बाहर गया हुआ था। पति-पत्नी के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ था, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा। प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया।
वहीं, मृतका के पुत्र ने बताया कि माता-पिता के बीच अक्सर विवाद होता था और कभी-कभी पिता सरिता देवी के साथ मारपीट भी करते थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
