


भागलपुर : पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज के विरोध में पूरे बिहार में आक्रोश की लहर है। इसी क्रम में बुधवार को भागलपुर में युवा कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने समाहरणालय गेट के बाहर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया और जमकर नारेबाजी की। उन्होंने पटना की घटना को अलोकतांत्रिक बताते हुए लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की।

युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रशांत बनर्जी ने कहा कि छात्रों पर इस तरह का बल प्रयोग लोकतंत्र के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि छात्र शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन उन पर बर्बरता की गई।
बनर्जी ने दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए सरकार से छात्रों से माफी मांगने की भी अपील की।
