


27 मई से वितरित होंगे एडमिट कार्ड
नवगछिया। नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र में प्रतिभावान विद्यार्थियों की पहचान और प्रोत्साहन के उद्देश्य से जीएस न्यूज़ समाचारपत्र द्वारा आयोजित Creative Talent Hunt 2.0 प्रतियोगिता को लेकर विद्यार्थियों और अभिभावकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। इस प्रतियोगिता का आयोजन नवगछिया के प्रेसिडेंसी इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में किया जा रहा है।
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए लिखित परीक्षा 31 मई को आयोजित की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। रजिस्ट्रेशन के बाद छात्रों को एडमिट कार्ड 27 मई से विद्यालय कार्यालय में वितरित किए जाएंगे।

अब तक लगभग 350 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पंजीकरण करा लिया है। विद्यार्थियों को उनकी कक्षा के अनुसार पाँच वर्गों में बाँटा गया है:
- किड्स: एलकेजी, यूकेजी
- प्री-जूनियर: कक्षा 1 व 2
- जूनियर: कक्षा 3 से 5
- सीनियर: कक्षा 6 से 8
- सीनियर सेकेंडरी: कक्षा 9 व 10
लिखित परीक्षा OMR शीट पर आधारित होगी, जिसमें कुल 50 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। उत्तर देने के लिए 50 मिनट का समय मिलेगा और परीक्षार्थियों को काले या नीले बॉल पेन का प्रयोग करना होगा। प्रश्नपत्र अंग्रेज़ी भाषा में होगा।
परीक्षा के परिणाम जीएस न्यूज़ के समाचार पत्र और वेबसाइट पर प्रकाशित किए जाएंगे। परीक्षा में शामिल सभी विद्यार्थियों को एक सम्मान समारोह में विशेष अतिथियों के हाथों सम्मानित किया जाएगा।
