


नारायणपुर : प्रखंड के मधुरापुर बाजार निवासी मानव यादव ने नारायणपुर गांव निवासी कुंदन यादव सहित छः लोगों पर मारपीट कर जख्मी व छिनतई का आरोप लगाते हुए भवानीपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया. थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि मारपीट छः सात दिन पहले हुआ. इलाज के मायागंज रेफर हुआ वहां से जख्मी हालत में मानव यादव के फर्द बयान पर प्राथमिकी हुआ है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
