


भागलपुर। सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के राज गंगापुर गांव से एक महिला के साथ छेड़खानी और जान से मारने की धमकी का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता प्रियांका देवी ने सुल्तानगंज थाना में लिखित आवेदन देकर अपने पति सिंटु साह उर्फ शैलेन्द्र साह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

प्रियांका देवी ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद उनके और पति के बीच तलाक का मामला न्यायालय में लंबित है। इसके बावजूद सिंटु साह बार-बार उनके घर में घुसकर उनकी भाभी के साथ छेड़खानी करता है और दोनों के बच्चों समेत जान से मारने की धमकी देता है।

पीड़िता का कहना है कि जब इस संबंध में उन्होंने न्यायालय की शरण ली, तो उनके पति ने झूठे आरोप लगाकर उन्हें फंसाने की कोशिश की और गलत वीडियो बनाकर वायरल कर रहे हैं। इससे उनकी सामाजिक छवि को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है।
इस पूरे मामले को लेकर गांव और आसपास के इलाके में चर्चा का माहौल है। पीड़िता ने पुलिस प्रशासन से उचित न्याय की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
