


नवगछिया : डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जाने वाली 12423 राजधानी एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी करने को लेकर के नवगछिया जीआरपी आरपीएफ एवं बरौनी के डॉग स्क्वायड टीम के द्वारा जांच किया गया। घटना गुरुवार का है। जिसमें कंट्रोल के द्वारा आरपीएफ को बताया गया कि लगभग 5:00 बजे के आसपास डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस को कुर्सेला एवं कोसी ब्रिज के बीच में पत्थर बाजी किया गया है। जिसमें बी4 के बोगी पर पत्थर लगने से शीशा फूट गया। लेकिन इससे कोई हताहत नहीं हुआ।

घटना को लेकर के अज्ञात के विरुद्ध रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसी की जांच डॉग स्क्वायड टीम के द्वारा किया गया जांच करने वाले अधिकारियों के द्वारा कुर्सेला के आसपास अन्य इलाकों में लोगों के बीच जागरूकता भी फैलाई गई आरपीएफ इंस्पेक्टर मृणाल कुमार ने बताया कि मामला गंभीर है। पूर्व में हुई घटना को लेकर के काढागोला के बीच गिरफ्तारी हो चुका है। लेकिन जिस तरह की घटना हुई है। इस पर कार्रवाई होना तय है। जल्द ही मोबाइल लोकेशन एवं अन्य सबुत इकट्ठा कर पत्थरबाजों को गिरफ्तार किया जाएगा।

