


नवगछिया । 14 मई 2025 को वादिनी के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया कि ये अपने पति के साथ शादी समारोह से घर लौट रही थी उसी क्रम में लत्तीपुर के पास विक्रम कुमार एवं अन्य के द्वारा टोटो रोककर इनके पति से रंगदारी स्वरूप पैसें की मांग एवं गाली-गलौज करते हुए मारपीट किया गया। इस संबंध में बिहपुर थाना कांड संख्या 120/25, धारा- 126(2)/115(2)/308(3)/308(4)/303(2)/109/352/351(2)/3 (5) बीएनएस दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान कर घटना में संलिप्त अभियुक्त बिहपुर थाना क्षेत्र के लत्तीपुर निवासी विक्रम कुमार पिता अशोक यादव को गिरफ्तार किया गया। घटना में संलिप्त अन्य वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।
