


नवगछिया । राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा जातिगत जनगणना कराने के फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे राजद प्रमुख लालू प्रसाद और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के संघर्षों की जीत बताया। उन्होंने इसे सामाजिक न्याय और समाजवाद की जीत भी करार दिया।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि जातिगत जनगणना की मांग को लेकर जब लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव ने संघर्ष किया था, तब उन्हें जातिवादी कहने वालों को आज करारा जवाब मिला है। उन्होंने कहा कि भाजपा और संघ को भी लालू प्रसाद और तेजस्वी के एजेंडे को स्वीकार करना पड़ा, जो एक बड़ी उपलब्धि है।
अरुण यादव ने इस फैसले को सामाजिक न्याय की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए कहा कि यह बदलाव भारतीय समाज में समानता की ओर एक कदम और बढ़ाएगा।
