


भागलपुर जिले के सबौर अंचलाधिकारी सौरभ कुमार के नेतृत्व में परघड़ी पंचायत अंतर्गत अलीनगर गांव के वार्ड संख्या 5 में गुरुवार को एक बड़ा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई जिला प्रशासन के निर्देश पर की गई, जिसमें राजस्व विभाग, पुलिस बल और स्थानीय प्रशासन की टीम सक्रिय रही।

यह क्षेत्र लंबे समय से अतिक्रमण की समस्या से जूझ रहा था, जिससे आमजन को न केवल आवागमन में परेशानी हो रही थी बल्कि सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में भी बाधा उत्पन्न हो रही थी। ग्रामीणों द्वारा लगातार शिकायत मिलने के बाद अंचलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच दल गठित किया और स्थल निरीक्षण कराया।
जांच में पाया गया कि करीब एक एकड़ से अधिक सरकारी भूमि पर अवैध रूप से मकान, दुकान और अस्थायी निर्माण किए गए थे। प्रशासन ने कार्रवाई से पहले अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेज कर सात दिन में अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया था, लेकिन अधिकांश लोगों ने आदेश की अनदेखी की।
इसके बाद सबौर अंचलाधिकारी ने पुलिस बल, राजस्व कर्मियों, सफाईकर्मियों और बुलडोजर के साथ मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटाया। इस दौरान कई अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया।
