


नवगछिया । बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बभनगामा वार्ड संख्या 12 मीरटोला के समीप रविवार की दोपहर एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें नशे में धुत एक ऑटो चालक ने तेज रफ्तार में अपना नियंत्रण खो दिया और एक मजदूर को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद ऑटो पलट गया और चालक उसके नीचे दब गया।
स्थानीय लोगों की मदद से घायल मजदूर और ऑटो चालक को बाहर निकाला गया तथा प्राथमिक उपचार के लिए बिहपुर सीएचसी ले जाया गया। वहां से दोनों को बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल, भागलपुर रेफर कर दिया गया। सोमवार की सुबह इलाज के दौरान ऑटो चालक की मौत हो गई।

मृतक की पहचान बिहपुर थाना क्षेत्र के विक्रमपुर निवासी बीरेंद्र महतो उर्फ बिरेन महतो (पिता – चरित्र महतो, उम्र – 45 वर्ष) के रूप में हुई है। जबकि घायल मजदूर बभनगामा वार्ड संख्या 9 काजीटोला निवासी मोहम्मद शकील (पिता – मोहम्मद कुद्दुस, उम्र – 35 वर्ष) की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
बीरेंद्र महतो की मौत से उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मृतक की पत्नी कंचन देवी, तीन बेटे और तीन बेटियां हैं, जिनमें एक बेटा और एक बेटी अभी अविवाहित हैं। वहीं मृतक का वृद्ध पिता पांव से दिव्यांग है, जिससे परिवार का एकमात्र सहारा भी छिन गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक ऑटो चालक शराब के नशे में था और घटना से पूर्व बभनगामा बाजार में कई लोगों को धक्का भी मार चुका था। इसी क्रम में मीरटोला के पास मजदूर को टक्कर मारते हुए ऑटो पलट गया और चालक उसके नीचे आ गया।

घटना की पुष्टि नवगछिया यातायात थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने की। उन्होंने बताया कि घायल ऑटो चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेजा गया, जहां प्रक्रिया के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और फर्द बयान की प्रतीक्षा की जा रही है।