


चालक समेत चार शराब कारोबारी गिरफ्तार
नवगछिया । खरीक थाना पुलिस ने मंगलवार की सुबह करीब 04:30 बजे विशेष सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के अंभो-खरीक 14 नंबर सड़क पर एक सफारी वाहन संख्या बीआर 34 पी 2188 पर लदा भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया। वही मौके से सफारी वाहन पर सवार चालक समेत चार शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया। इस बारे में ख़रीक थानाध्यक्ष पुनि नरेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि सफारी वाहन के पीछे तरफ डिक्की के नीचे बने तहखाने में विदेशी शराब बंगाल से खगरिया ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम को विभिन्न स्थानों पर लगाया गया इस दौरान अंभो-ख़रीक के रास्ते एक उजले रंग की सफारी वाहन को रोका गया। तलासी के क्रम में पीछे डिक्की के नीचे छिपाकर रखा गया विदेशी शराब बरामद हुआ।

बरामद शराब ऑफिसर चॉइस ब्रांड की 180 एमएल का 920 पाउच में कुल 165.6 लीटर विदेशी शराब जप्त किया गया। वहीं मौके से गिरफ्तार शराब कारोबारी खगरिया जिलांतर्गत मानसी थाना क्षेत्र के ठठा बख्तियारपुर निवासी मुकेश कुमार यादव पिता स्व छेदी यादव, कुलानंद साह पिता स्व रामावतार साह, खगरिया के मानसी थाना क्षेत्र के एकनिया निवासी मधुकर कुमार पिता विभूति यादव तथा मुंगेर जिलांतर्गत मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के टिकारामपुर निवासी सुमित कुमार पिता रवीन यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। वही सफारी जप्त कर गिरफ्तार चारों अभियूक्त के पास से चार मोबाइल भी जप्त किया गया। पूछताछ में चारो ने शराब कारोबार से जुड़े होने की बात स्वीकार किया। वही मामले को लेकर ख़रीक थाना में मद्ध निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार चारो अभियूक्त को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
