5
(2)

व्यवसायी विनय गुप्ता हत्या कांड का सफल उद्भेदन: कांड में शामिल अपराधकर्मी हुए गिरफ्तार

घटना में प्रयुक्त देशी कट्टा बरामद

नवगछिया । नवगछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत हड़िया पट्टी में 4 मई 2025 की रात्री करीब 09:20 बजे स्थानीय किराना व्यवसायी विनय कुमार गुप्ता को एक अज्ञात नकाबपोश अपराधी द्वारा गोली मार कर हत्या कर दिया गया था। इस संबंध में मृतक की पत्नी के आवेदन के आधार पर नवगछिया थाना कांड संख्या 145/25, धारा- 103 (1)/61 (2)/3(5) बीएनएस एवं 27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अज्ञात के विरूद्ध कांड दर्ज किया गया। कांड की गंभीरता एवं सफल उद्‌भेदन हेतु नवगछिया पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार के निर्देशन में नवगछिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया। एसआईटी टीम द्वारा सफल उद्भेदन करते हुए हत्याकांड में शामिल सभी अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं घटना में प्रयुक्त एक देशी कट्टा बरामद किया गया। मामले को लेकर शुक्रवार को नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर पत्रकारों को बताया कि कांड के त्वरित उद्भेदन व शामिल अपराधकर्मियों को जल्द गिरफ्तारी के लिए एक टीम के द्वारा सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन एवं तकनीकी अनुसंधान, दूसरी टीम आसूचना, सूचना संकलन एवं तीसरी टीम के द्वारा सीसीटीवी फूटेज एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही थी। उक्त एसआईटी में नवगछिया पुलिस उपाधीक्षक (परि) इस्तेखार आलम अंसारी, बिहपुर अंचल निरीक्षक पुनि पवन कुमार सिंह, नवगछिया थानाध्यक्ष पुनि रवि शंकर सिंह एवं अन्य पदाधिकारी व अन्य थाने के पदाधिकारी एवं डीआईयू टीम को शामिल किया गया। गठित टीम के द्वारा 100 से भी अधिक सीसीटीवी फूटेज का निरंतर अवलोकन, मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान के क्रम में घटना में शामिल नकाबपोश शूटर अपराधी की पहचान नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी निवासी मुकेश झा पिता जागेश्वर झा के रूप में की गई।

उसी क्रम में उक्त टीम के द्वारा घटना के महज 48 घंटे के भीतर मुख्य आरोपी तेतरी निवासी अनमोल पासवान उर्फ प्रशांत कुमार पिता सियाराम पासवान को गिरफ्तार कर न्यायालय में उपस्थापन उपरांत पुलिस रिमांड पर लिया गया। शुक्रवार को सीसीटीवी फूटेज के अनुसार नकाबपोश अपराधी मुकेश झा पिता जागेश्वर झा एवं सहयोगी नवगछिया थाना क्षेत्र के उजानी निवासी मो कबीर आलम पिता मो अंसार बैठा को गिरफ्तार किया गया तथा अपराधकर्मी मुकेश झा के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त देशी कट्टा बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तार सभी अपराधकर्मी ने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है तथा उनके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर मृतक के भाई विपीन गुप्ता पिता विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता को पूछताछ हेतु लाया जा रहा है, साक्ष्यानुसार अग्रीम कार्रवाई की जा रही है। एसपी ने बताया कि घटना का कारण मृतक एवं उनके भाई विपीन गुप्ता के बीच परिवारिक विवाद एवं पैसे को लेकर आपसी मतभेद था।

जिसके कारण विपीन गुप्ता के द्वारा योजना के तहत 06 लाख रूपया सुपारी में तय कर अन्य के सहयोग से अपने भाई की हत्या करवाया गया। एसपी प्रेरणा कुमार ने कहा, कांड के उद्भेदन में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को पुरस्कृत किया जा रहा है। गिरफ्तार अपराधकर्मी मुकेश झा एवं अनमोल पासवान के विरूद्ध कई थानों में हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट एवं मूर्ति चोरी जैसी कई कांडो में आपराधिक इतिहास रहा है, जिसे खंगाला जा रहा है।
गठित एसआईटी टीम में नवगछिया पुलिस उपाधीक्षक (परि) मो इस्तेखार आलम अंसारी, नवगछिया थानाध्यक्ष पुनि रवि शंकर सिंह, बिहपुर अंचल निरीक्षक पुनि पवन कुमार सिंह, गोपालपुर थानाध्यक्ष पुनि मिथलेश कुमार, नदी थानाध्यक्ष पुनि संतोष कुमार शर्मा, नवगछिया डीआईयू पुअनि अमित कुमार, पुअनि अजित कुमार, परिपुअनि मो अजहर अमीर, परिपुअनि पप्पू कुमार एवं नवगछिया सशस्त्र बल शामिल थे।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 2

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: