


भागलपुर : सम्मन जलाने को लेकर कुछ बच्चे लकड़ी इकट्ठा कर रहे थे और उसे बरगंज थाना क्षेत्र के मोदीनगर ठठेरी टोला के चौक पर जमा कर रहे थे तभी एक युवक ने इसका विरोध किया और मामला तुल पकड़ लिया, पहले तो लकड़ी इकट्ठा कर रहे बच्चों को पास के युवक ने पिटाई कर दी, जब बीच बचाव में कुछ परिजन वहां पहुंचे तो उस बीच बचाव के क्रम में एक महिला की साड़ी भी खींचकर डंडा चलाना शुरु कर दिया , पीड़ित फरियाद लेकर सभी बरगंज थाना पहुंचे और इसकी लिखित शिकायत की है .
