


नवगछिया : तेतरी दुर्गा मंदिर में सामूहिक विवाह महोत्सव के तृतीय संस्करण के आयोजन को लेकर बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम के संयोजक अनुज चौरसिया ने बताया कि बैठक में विभिन्न समाजों के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और धन संग्रह के लिए प्रखंड स्तर पर अलग-अलग टीमों का गठन किया गया।
इस सामूहिक विवाह महोत्सव की विशेषता यह है कि इसमें अनाथ, विकलांग और आर्थिक रूप से कमजोर बेटियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम में वर और वधू के लिए नि:शुल्क नाश्ता, भोजन, विवाह सामग्री, भव्य वरमाला की व्यवस्था, और विद्वान पंडितों द्वारा विवाह संपन्न कराने की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा, संस्था द्वारा विदाई सामग्रियां भी नि:शुल्क प्रदान की जाएंगी।

सभी कार्यकर्ताओं ने बताया कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार विधिवत मंत्रोच्चार से कराया जाएगा और वर-बधू को ससम्मान विदाई दी जाएगी। बैठक में मुकेश राय, कन्हैया सर, सुजित कश्यप, पंकज सिंह, अर्जुन सिंह, रोनित सिंह, बमबम सर, अरविंद सिंह, मृत्युंजय सिंह, साजन, भवेश, रवि, कन्हैया झा, केशव, संतोष मेहता, सुमित यादव, टिंकू, अनुज चौरसिया, गुड्डू, और मिथुन समेत कई प्रमुख व्यक्ति उपस्थित थे।
