0
(0)

बाल भारती विद्यालय में समर कैंप के तीसरे दिन निकाली गई तिरंगा यात्रा, बच्चों ने किया भारतीय सेना का सम्मान

नवगछिया : बाल भारती विद्यालय, गौशाला रोड, नवगछिया में आयोजित ग्रीष्मकालीन शिविर (समर कैंप) के तीसरे दिन का आयोजन विद्यार्थियों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक और गौरवपूर्ण रहा। शुक्रवार को प्रातः 7 बजे विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में प्राप्त विजय के उपलक्ष्य में एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा का उद्देश्य भारतीय सेना के शौर्य, पराक्रम और बलिदान को सम्मानित करना था।

तिरंगा यात्रा विद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर पोस्ट ऑफिस रोड, महाराज जी चौक, दुर्गा मंदिर, हड़िया पट्टी होते हुए पुनः महाराज जी चौक, रूंगटा सत्संग भवन रोड से होते हुए बाल भारती विद्यालय तक संपन्न हुई। इस दौरान विद्यालय के बच्चों ने हाथों में तिरंगा लेकर “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम्”, “जय हिंद” और “शहीदों अमर रहो” जैसे जोशीले नारों से वातावरण को देशभक्ति से ओतप्रोत कर दिया। बच्चों में अद्भुत उत्साह और गर्व की भावना देखी गई।

इस यात्रा में विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शिक्षकगण, अभिभावकगण तथा लायंस क्लब ऑफ नवगछिया टाउन के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में विशेष रूप से बाल भारती विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं लायंस कोऑर्डिनेटर लायन पवन कुमार सर्राफ, उपाध्यक्ष एवं लायंस डायरेक्टर लायन अजय कुमार रूंगटा, सचिव लायन अभय प्रकाश मुनका, संयुक्त सचिव एवं क्लब सचिव प्रवीण कुमार केजरीवाल, लायंस डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन कमलेश कुमार अग्रवाल, क्लब अध्यक्ष लायन विनोद कुमार चिरानियां, कोषाध्यक्ष लायन मनोज कुमार सर्राफ, लायन जयशंकर प्रसाद मंडल, लायन सुरेन्द्र कुमार चौधरी, लायन प्रोफेसर विजय कुमार, लायन नरेश केडिया, लायन सैयद अहमद, लायन डॉ. अनंत विक्रम, लायन नीरज कुमार चिरानियां, लायन गोरीशंकर सर्राफ, लायन पंकज टिबरेवाल, लायन भगवती पंसारी सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

विद्यालय की ओर से प्राचार्य श्री नवनीत सिंह, प्रशासक डी. पी. सिंह, वरिष्ठ प्राचार्य कौशल किशोर जायसवाल, एनसीसी अधिकारी विकास पांडे, योग प्रशिक्षक राजीव महाराज, सेवा निवृत्तप्राचार्य सच्चिदानंद सिंह, सेवा निवृत्त शिक्षक राजेन्द्र ठाकुर तथा विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं इस गौरवपूर्ण तिरंगा यात्रा में सहभागी बने।

इस अवसर पर बच्चों ने नवगछिया प्रखंड के इस्माइलपुर निवासी वीर शहीद संतोष यादव को भी ससम्मान श्रद्धांजलि अर्पित की। उनकी वीरता और बलिदान को स्मरण करते हुए बच्चों ने नारे लगाए और उनके प्रति अपनी भावपूर्ण श्रद्धा व्यक्त की।

बाल भारती विद्यालय द्वारा आयोजित यह तिरंगा यात्रा न केवल बच्चों के लिए एक शिक्षाप्रद अनुभव रही, बल्कि उनके हृदय में देशभक्ति, अनुशासन, साहस और सेवा भावना के बीज भी रोपित करने का कार्य किया। इस यात्रा ने समर कैंप को एक नई दिशा दी और क्षेत्र में सामाजिक चेतना तथा राष्ट्रीय गर्व की भावना को और अधिक प्रबल किया।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: