


शनिवार को भवानीपुर ओपी परिसर में भूमि विवाद से जुड़ा जनता दरबार नारायणपुर सीओ अजय कुमार सरकार ने लगाया। सीओ ने पुलिस पदाधिकारी की उपस्थिति में कुल छह मामले में से पांच मामलों का निष्पादन किया गया। भ्रमरपुर, मनोहरपुर,बलाहा,नारायणपुर से बटवारानामा,जमीन बेचने,जमीनमापी को लेकर था।
