


नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र में शराबबंदी कानून के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गोपालपुर थाना कांड संख्या 133/25, धारा- 37 बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2022 के तहत सैदपुर निवासी बमबम कुमार, पिता कृष्ण मुरारी सिंह तथा अजीत कुमार सिंह, पिता नंदकिशोर प्रसाद सिंह को हिरासत में लेकर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।
