0
(0)

भागलपुर। राष्ट्रीय स्तर पर उत्पन्न विशेष परिस्थितियों को देखते हुए जिले में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए शनिवार को समीक्षा भवन में उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला दंडाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत ने संयुक्त रूप से की। बैठक में सभी अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ एवं थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

बैठक में ज़िले के प्रमुख प्रतिष्ठानों — जैसे विश्वविद्यालय, रेलवे स्टेशन, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, गैस पाइपलाइन, समाहरणालय और अजगैबीनाथ, बुढ़ानाथ मंदिर, बटेश्वरनाथ जैसे पर्यटन स्थलों की सुरक्षा बढ़ाने पर ज़ोर दिया गया। डीएम ने निर्देश दिया कि सभी विवाह भवनों से यह लिखवाया जाए कि विवाह समारोह में पटाखे और तेज आवाज वाले साउंड सिस्टम का प्रयोग नहीं किया जाएगा तथा बिना अनुमति के ड्रोन नहीं उड़ाया जाएगा।

उन्होंने एसडीओ और एसडीपीओ को पटाखा दुकानों की जांच के निर्देश दिए। सिविल डिफेंस में स्वेच्छा से शामिल होने वालों की सूची तैयार करने, जमाखोरी पर रोक लगाने और जरूरतमंदों को समय पर अनाज वितरण सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया।

बैठक में यह भी तय किया गया कि जो कैदी एनआईए के तहत बंद हैं, उन्हें अलग रखा जाएगा। धार्मिक आयोजनों में अनावश्यक भीड़ से बचने और स्वयंसेवकों की तैनाती सुनिश्चित करने को कहा गया। विस्फोटक मामलों के दोषियों पर विशेष नजर रखने और अफवाहों पर रोक लगाने हेतु साइबर सेल को सक्रिय किया गया है। साथ ही, पुलिस की क्यूआरटी टीम का गठन करने और किसी भी अगलगी की स्थिति में बीडीओ व सीओ द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचने तथा कम्युनिटी किचन शुरू कराने का निर्देश दिया गया।

एसएसपी हृदय कांत ने कहा कि व्हाट्सएप या किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी भी सूचना पर बिना पुष्टि के भरोसा न करें और न ही उसे फॉरवर्ड करें। उन्होंने अफवाहों पर रोक लगाने के लिए ‘साइबर सेनानी’ ग्रुप बनाने की बात कही। उन्होंने सभी अधिकारियों को सजग रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की सूचना तुरंत जिला नियंत्रण कक्ष को देने का निर्देश दिया।

बैठक में नगर आयुक्त डॉ. प्रीति, सिटी एसपी शुभांक मिश्रा, उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह समेत सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

जिला नियंत्रण कक्ष का संपर्क नंबर – 0641-2402871

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: