


परिजन के लिखित अनुरोध पर विद्यालय उपाध्यक्ष ने किया ऐलान
नवगछिया। नवगछिया बाजार के हड़िया पट्टी निवासी दुकानदार स्वर्गीय विनय गुप्ता की हत्या के बाद पूरा क्षेत्र शोकाकुल है। इसी बीच बाल भारती विद्यालय परिवार ने एक सराहनीय निर्णय लेते हुए स्वर्गीय गुप्ता की पुत्री आर्य राजनंदनी को कक्षा 10वीं तक निःशुल्क शिक्षा देने की घोषणा की है। यह निर्णय समाज के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण बन रहा है।

विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष अजय कुमार रूंगटा ने जानकारी देते हुए बताया, “विनय गुप्ता बहुत ही मिलनसार और हंसमुख स्वभाव के व्यक्ति थे। विद्यालय परिवार उनके दुखद निधन से मर्माहत है। उनकी बेटी की शिक्षा को बाधित न होने देने के उद्देश्य से परिजनों के लिखित अनुरोध पर यह फैसला लिया गया है। आर्य राजनंदनी की पढ़ाई पूरी तरह निःशुल्क की जाएगी।”
वहीं मौके पर डॉ. बिपिन यादव, गौतम यादव और स्वर्गीय विनय गुप्ता के भांजे भी इस मौके पर उपस्थित रहे। बाल भारती विद्यालय का यह मानवीय कदम समाज में शिक्षा के प्रति सकारात्मक संदेश देने वाला है और दुख की घड़ी में परिवार को एक मजबूत सहारा भी।
