May 14, 2025
17 मई से शुरू होगी ईवीएम की फर्स्ट लेवल चेकिंग, राजनीतिक दलों के साथ हुई तैयारी बैठक ||GS NEWS
बिहारभागलपुरDESK2025भागलपुर के समीक्षा भवन में शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक आगामी विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर 17 मई से 6 जून 2025 तक होने वाली ईवीएम की फर्स्ट लेवल चेकिंग (एफएलसी) को लेकर बुलाई गई थी। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि ईवीएम की एफएलसी प्रक्रिया भागलपुर स्थित ईवीएम वेयरहाउस में इलेक्ट्रॉनिक कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) के इंजीनियरों द्वारा प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक संपन्न की जाएगी। यह कार्य सभी छुट्टियों के दिन भी जारी रहेगा। राजनीतिक दलों के अधिकृत प्रतिनिधि की उपस्थिति इस दौरान अनिवार्य होगी। प्रत्येक पार्टी से एक समय में […]