Tag Archives: 7 may ko

7 मई को होगा तीरंदाजी का फाइनल मैच ||GS NEWS

UncategorizedDESK20250

आम दर्शक भी देख सकेंगे मैच भागलपुर। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के अंतर्गत सैंडिस मैदान के प्ले ग्राउंड में तीरंदाजी का सेमीफाइनल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 7 मई को 3 बजे अपराह्न से फाइनल मैच का आयोजन किया जाएगा। रिकॉर्व मिक्स टीम में महाराष्ट्र के दयानेस चिनाले और सरवरी सोमनाथ शिंदे 1318 अंक के साथ पहले स्थान बनाए हुए हैं। कंपाउंड मिक्स टीम में महाराष्ट्र के ही मानव गणेश राव जाधव और तेजल राजेंद्र साल्वे 1410 अंक के साथ पहला स्थान बनाए हुए हैं। सिंगल और मिक्स टीम का 70 मी का रिकर्व तीरंदाजी तथा 50 मी कंपाउंड कर्व तीरंदाजी का फाइनल मैच कल भागलपुर के सैंडिस मैदान में देखने को मिलेगा। आम लोगों के लिए भी सैंडिस […]