May 5, 2025
आइए मिलकर प्रेरित करे बिहार लेट्स इंस्पायर बिहार – विकास वैभव (आईपीएस ) ||GS NEWS
UncategorizedDESK2025नवगछिया : लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान के द्वारा नवगछिया जीरोमाइल स्थित राज इन विवाह भवन हाल में शिक्षा युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लेट्स इंस्पायर बिहार के निर्देशक विकास वैभव(आईपीएस) थे। शिक्षा युवा संवाद के दौरान विकास वैभव ने कहा कि आइए मिलकर प्रेरित करें बिहार लेट्स इंस्पायर बिहार । विकास वैभव ने युवाओं को प्रेरित करते कहा कि शिक्षा के साथ-साथ समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाना भी उतना ही जरूरी है। उन्होंने युवाओं से अपने आसपास के समाज को बेहतर बनाने में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया और अपने अनुभव साझा कर युवाओं को प्रेरित किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में सामाजिक जिम्मेदारी की भावना जगाना और उन्हें सकारात्मक दिशा में […]