Tag Archives: Aaj 15 May ko

आज 15 मई को राधे राधे लस्सी भंडार मनाएगा द्वितीय स्थापना दिवस, ग्राहकों को मिलेगा विशेष ऑफर ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया :हरिया पट्टी, नवगछिया स्थित राधे राधे लस्सी भंडार 15 मई को अपनी द्वितीय वर्षगांठ धूमधाम से मनाने जा रहा है। इस विशेष अवसर पर ग्राहकों के लिए एक आकर्षक ऑफर भी रखा गया है—दो लस्सी पर एक छोटा कोल्ड ड्रिंक निशुल्क दिया जाएगा। संचालक ने बताया कि क्षेत्रवासियों के प्यार और आशीर्वाद से यह लस्सी भंडार नवगछिया में अपनी खास पहचान बना चुका है। यहां की लस्सी की विशेषता है—बर्फ कम, मलाई ज्यादा और स्वाद में चार चांद लगाने वाला काजू। इस लस्सी भंडार की अन्य विशेष सेवाओं में शामिल हैं: संचालक का कहना है कि “जैसा आप कहेंगे, वैसी ही लस्सी हम आपके लिए तैयार करते हैं।”स्थानीय लोगों में इस भंडार को लेकर खास उत्साह है और वर्षगांठ […]