Tag Archives: Abhiyan basera two

Noimg

‘अभियान बसेरा टू’ के तहत 26 विस्थापित परिवारों को मिला भूमि का बंदोबस्ती पर्चा | | GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर : बुधवार की दोपहर अंचल अभिलेखागार भवन के पास सीओ विशाल अग्रवाल ने ‘अभियान बसेरा टू’ के तहत जयपुर चूहर पश्चिम पंचायत के गंगापुर गांव के 26 विस्थापित और भूमिहीन परिवारों को जमीन का बंदोबस्ती पर्चा सौंपा। समाजसेवी अजय कुमार रविदास ने बताया कि ये परिवार गंगा कटाव से प्रभावित होकर लंबे समय से रेलवे लाइन के किनारे गुजर-बसर कर रहे थे। स्व. महेंद्र सिंह पर्चाधारी की याद में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिन्होंने विस्थापितों के लिए लंबी लड़ाई लड़ी थी। प्रभारी आरओ भरत कुमार झा ने जानकारी दी कि लोधी साह, श्रीकांत मंडल, ब्रजेश यादव, अकल मंडल, राधा देवी, लक्ष्मण दास, जानकी देवी, रूबी देवी, शिवानी देवी, राधा देवी सहित 26 आवेदक बंदोबस्ती के लिए योग्य […]