Tag Archives: Agyat apradhion ne

अज्ञात अपराधियों ने कैफे संचालक को सोए अवस्था में मारी ग़ोली ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

सिर को छूती हुई निकली ग़ोली नारायणपुर पीएचसी में युवक का चल रहा ईलाज, खतरे से बाहरभवानीपुर पुलिस जांच में जुटी नवगछिया। भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर ब्लॉक रोड स्थित देव ऑनलाइन सेंटर, फूंस के बने दुकान में सो रहे कैफे संचालक कुमोद कुमार 24 वर्ष पर अज्ञात अपराधियों ने ग़ोली चला दिया। घटना शुक्रवार रात्री करीब 12:30 बजे की है। ग़ोली कुमोद के सर को छूती हुई बाहर निकल गई है। मिली जानकारी के अनुसार चकरामी वार्ड संख्या 14 निवासी कुमोद कुमार पिता मदन कुमार मंडल चचेरे भाई देव कृष्ण कुमार के साथ देव ऑनलाइन सेंटर, फूंस के बने दुकान में सोया हुआ था। अपराधी दुकान के पीछे पश्चिम तरफ से टटिया पर चढ़कर ग़ोली मारकर हत्या करने का […]