Tag Archives: ak lavya

Noimg

एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र साहु उवि साहु परबत्ता में तीरंदाजी प्रशिक्षक द्वारा भोजन अनियमितता की शिकायत मीडिया में करने पर कोच ने भगाया ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र साहु, उच्च विद्यालय साहु परबत्ता में, तीरंदाजी खेल का प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षुओं द्वारा बीते 1 सितंबर को अपने प्रशिक्षण केंद्र में मीनू के मुताबिक भोजन नहीं मिलने की शिकायत मीडिया में आने के बाद वहां के कोच व गार्डन के द्वारा उन पांच शिकायत कर्ता प्रशिक्षुओं को केंद्र से भगा दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. जहां बताया जा रहा है कि सारण, गया, थाना बिहपुर, पिरपैंती, बांका व अन्य जगहों के  पांचों प्रशिक्षक तीन दिनों से नवगछिया रेलवे स्टेशन पर दिन-रात गुजार रहे हैं. इन पांचों का दोष मात्र इतना हीं बताया जा रहा है कि- वह एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र साहु परबत्ता में तीरंदाजी का प्रशिक्षण ले रहे थे. जहां बीते […]