Tag Archives: antar vishvavidyalay

Noimg

अंतर विश्व विद्यालय टूर्नामेंट में शिरकत करने ओड़िसा जाएगी विवि की महिला वॉली बॉल टीम ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – अंतर महाविद्यालय महिला वॉलीबॉल टूर्नामेंट संपन्न होने के बाद ही विश्व विद्यालय के खेल पदाधिकारियों द्वारा विश्वविद्यालय टीम की घोषणा कर दी गई है. जानकारी मिली है कि यह टीम 5 से 8 दिसंबर तक ओडिशा में होने वाले अंतर विश्वविद्यालय वॉलीबॉल टूर्नामेंट में शिरकत करने जाएगी. चयनित खिलाड़ियों में जीबी कॉलेज की खुशी कुमारी, मुस्कान कुमारी, शताक्षी कुमारी, जिज्ञासा राज, मदन अहल्या महिला महाविद्यालय की कोमल भारती, मीनाक्षी कुमारी, हिदायत खातून, अमीषा कुमारी, सुंदरवती महिला कॉलेज की अंशु कुमारी, मारवाड़ी कॉलेज की साक्षी कुमारी, पीबीएस कॉलेज बांका की प्रिया कुमारी और रजनी कुमारी है. जानकारी मिली है कि टीम भागलपुर स्टेशन से शनिवार को ओडिशा के लिए रवाना होगी. DESK 04