May 15, 2025
असामाजिक तत्वों ने लाठी डंडा से टोटो चालक को बेरहमी से पीटा ||GS NEWS
बिहारभागलपुरDESK2025बिहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा इलाज बिहपुर थाना में दिया आवेंदन भागलपुर। बिहपुर थाना क्षेत्र के लत्तीपुर में बुधवार की रात्री करीब 08 बजे तीन असामाजिक तत्वों के द्वारा लत्तीपुर वार्ड संख्या 11 निवासी टोटो चालक नीतीश कुमार पिता सुधीर मंडल के साथ लाठी डंडे से बेरहमी से मारपीट कर सिर फोड़ दिया गया। उसके हाथ, पांव, कंधा, पीठ व शरीर के अन्य अंगों में लाठी के चोट व जख्म के निशान है। बिहपुर सीएचसी में उसका इलाज चल रहा है। सर में कई टांके लगे है। मामले को लेकर पीड़ित टोटो चालक नीतीश कुमार ने बिहपुर थाना में आवेंदन देकर केस दर्ज कराया है। आवेंदन में लिखा है कि टोटो पर हम पत्नी व तीन बच्चे के […]