April 14, 2025
बीएयू ने विकसित किया नई किस्म का बीज रहित टमाटर, जानें इसके फायदे ||GS NEWS
UncategorizedDESK2025भागलपुर जिले के बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू), सबौर के शोधकर्ताओं ने बीज रहित टमाटर की नई किस्म विकसित की है। यह टमाटर अधिक पल्प और बेहतर शेल्फ लाइफ वाला है, जो प्रसंस्करण उद्योग के लिए उपयोगी साबित हो सकता है। बीएयू किसानों की आमदनी बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है और किसानों को उन्नत किस्म के बीजों की ओर प्रेरित कर रहा है। बीएयू की नई पहल, इस बीज रहित टमाटर के विकास से किसानों को कई लाभ मिल सकते हैं। शोधकर्ता इस समय इसके पौधों के प्रसार पर काम कर रहे हैं। नई किस्म को पादप प्रजनन और आनुवंशिकी विभाग द्वारा परमाणु ऊर्जा विभाग और परमाणु विज्ञान अनुसंधान बोर्ड के सहयोग से विकसित किया गया है। बीएयू के […]