Tag Archives: baccha chori kar

Noimg

बच्चा चोरी कर ले जा रहा था चोर वही पुलिस गाड़ी देख बच्ची छोड़ चोर हुआ फरार ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर जिला में बच्चे चोरी का मामला लगातार बढ़ते जा रहा है। वही एक मामला हवाई अड्डा के समीप का प्रकाश में आया है। जहां अपने फूफा राजेश कुमार के यहां रह रही बच्ची अभिलाषा कुमारी को हवाई अड्डा से चॉकलेट का प्रलोभन देकर बच्ची को लेकर तिलकामांझी की ओर जा रहा था। वही तिलकामांझी चौक के समीप जब पुलिस पर चोर कि नजर पड़ी तो चोर बच्ची को छोड़ कर रफू चक्कर हो गया। यह घटना तकरीबन 7:30 बजे सुबह की है। वही जा रहे टोटो चालक का नजर जब रोती हुई बच्ची पर पड़ी तो टोटो चालक बच्ची को लाकर स्थानीय तिलकामांझी थाना को सुपुर्द कर दिया।वही बच्ची ने बताया की हम अपनी दोस्त शिवानी और […]