May 9, 2025
हिटलरशाही: बारात जा रहे वाहनों को जबरन रोककर असामाजिक तत्त्वों ने की मारपीट ||GS NEWS
UncategorizedDESK2025आधा दर्जन युवक जख्मी, केस दर्ज नवगछिया पुलिस जिले में अपराधियों और असामाजिक तत्वों की हिटलरशाही रुकने का नाम नही ले रहा है। विभिन्न थाना क्षेत्रों में हत्या, लूट, छिनतई, गोलीबारी, मारपीट एवं अन्य आपराधिक कांड लगातार घटित हो रही है, जिससे पुलिस प्रशासन एवं विधि व्यवस्था पर सवाल उठने लगे है। बता दें कि यहां प्रतिदिन विभिन्न थाना क्षेत्रों में बड़ी आपराधिक घटना घटित हो ही जाती है। ताजा घटना भवानीपुर थाना क्षेत्र के बिरबन्ना चौक समीप बुधवार रात्री करीब 8 बजे चार दर्जन असामाजिक तत्वों द्वारा एकमत होकर लाठी और आग्नेयास्त्र के बल पर बारात जा रहे वाहन को जबरन रोककर युवकों के साथ मारपीट किया गया। घटना में वाहन चालक सहित आधा दर्जन युवक जख्मी हो गए। […]