Tag Archives: Bhagalpur Gurudwara mein

भागलपुर गुरुद्वारा में श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया 326वां बैसाखी उत्सव ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK20250

गूंजे “जो बोले सो निहाल” के जयकारे भागलपुर के गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा, गुरुद्वारा रोड स्थित परिसर में रविवार को 326वां बैसाखी उत्सव बड़े ही श्रद्धा और धूमधाम से मनाया गया। बैसाखी को खालसा सजाना दिवस के रूप में मनाया जाता है, जो 1699 ईस्वी में सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी द्वारा आनंदपुर साहिब में खालसा पंथ की स्थापना की स्मृति में मनाया जाता है। गुरुद्वारा परिसर में सुबह 10:30 बजे पिछले 48 घंटे से चल रहे अखंड पाठ का समापन हुआ। इसके बाद रांची से आए रागी जत्था भाई दलजीत सिंह ने गुरु की जीवनी पर प्रकाश डाला। भाई संजय सिंह और भाई जसपाल सिंह ने “खालसा मेरा रूप है महान” और “गुरु गोविंद सिंह […]