May 25, 2025
भागलपुर जंक्शन पर मिला युवक का सिर कटा शव, हत्या या ट्रेGSन से कटने की आशंका || NEWS
UncategorizedDESK2025भागलपुर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या चार पर एक युवक का सिर कटा हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव प्लेटफार्म के ट्रक के बगल में पाया गया, जिसमें युवक का सिर और धड़ थोड़ी दूरी पर अलग-अलग स्थित थे। इस प्रकार से शव का मिलना संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। रेल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या यह हत्या का मामला है या फिर युवक ट्रेन से कटकर मृत हुआ है। मौके पर पहुंचे स्टेशन मास्टर विक्रम सिंह ने इस घटना की गंभीरता को देखते हुए स्थिति स्पष्ट करने में असमर्थता जताई और कहा कि उन्हें भी नहीं पता है कि शव ट्रेन से कटा है या […]