May 12, 2025
भाई के घर चिराग क्या आया, सगे भाई की नीयत बदल गई… ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK2025नवगछिया के हड़ियापट्टी में पुश्तैनी दुकान से शुरू हुई विरासत की जंग बरुण बाबुल, जीएस न्यूज़ नवगछिया के हड़ियापट्टी मोहल्ले में दो सगे भाइयों के बीच की पारिवारिक दरार अब इलाके में चर्चा का विषय बन चुकी है। यह कहानी सिर्फ संपत्ति के बंटवारे की नहीं, बल्कि उस मानवीय रिश्ते की है जो खून से जुड़ा होते हुए भी स्वार्थ के आगे हार गया। यह घटना विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता के परिवार से जुड़ी है, जिनकी वर्षों पुरानी किराना दुकान पूरे मोहल्ले में जानी जाती थी। उनके दो पुत्र – विपिन गुप्ता और विनय गुप्ता – मिलजुल कर उस दुकान को चलाते थे। दुकान की आमदनी से ही पूरा परिवार आराम से जीवनयापन कर रहा था। विनय गुप्ता की शादी के […]