May 7, 2025
भावना होटल के कमरे में युवक का मिला शव, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका ||GS NEWS
बिहारभागलपुरDESK2025भागलपुर। जोगसर थाना क्षेत्र स्थित भावना होटल से सोमवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जहां कमरे नंबर 101 से पिरपैती निवासी युवक तुषार ठाकुर का शव बरामद किया गया। घटना की जानकारी से इलाके में हड़कंप मच गया है। परिजनों के अनुसार, तुषार रविवार शाम को घर से निकला था लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। इसके बाद उन्होंने पिरपैती थाना को सूचना दी। पुलिस ने कुछ देर प्रतीक्षा करने की बात कही, जिसके बाद परिजनों ने मोबाइल लोकेशन ट्रैक किया तो पता चला कि लोकेशन भावना होटल में दिखा रहा है। परिजन जब होटल पहुंचे तो रजिस्टर में युवक की एंट्री रविवार दोपहर 2 बजे दर्ज मिली। जब परिजन होटल स्टाफ के साथ कमरे तक पहुंचे तो […]