May 16, 2025
भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) को लेकर भागलपुर में कार्यशाला आयोजित ||GS NEWS
बिहारभागलपुरDESK2025प्रमोटर्स, एजेंट्स और प्रशासन को मिली कानून की विस्तृत जानकारी भागलपुर। भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा), बिहार के अध्यक्ष विवेक कुमार सिंह ने कहा है कि सभी जिलों को एक पुस्तिका भेजी जाएगी, जिसमें उस जिले में निबंधित प्रोजेक्ट्स, रियल एस्टेट एजेंट्स की जानकारी, आयोजन क्षेत्र का विवरण और प्रोजेक्ट्स की रैंकिंग जैसी सूचनाएं होंगी। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि जिले रेरा कानून के उल्लंघन करने वाले अनिबंधित प्रमोटरों एवं एजेंट्स की पहचान कर सकें और उनके खिलाफ कार्रवाई हेतु सूचना भेज सकें। उन्होंने भागलपुर प्रमंडल के जिलों के लिए आयोजित संवेदीकरण-सह-अभिमुखीकरण कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए कहा कि सभी जिलों के डीएम और एसपी को यह सुविधा दी जाएगी कि वे पीड़ित घर खरीदारों की […]