December 25, 2024
बिहपुर एनडीए कार्यालय में अटलबिहारी वाजपेयी की शब्तादी जयंती समारोह सह प्रदर्शनी आयोजन की सभी तैयारी पूरी ||GS NEWS
नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 Bनवगछिया। बिहपुर एनडीए कार्यालय में बुधवार यानी आज होने वाले पूर्व पीएम भारत रत्न अटलबिहारी वाजपेयी की शब्तादी जयंती समारोह सह प्रदर्शनी आयोजन की सभी तैयारी मंगलवार की देर शाम तक पूरी कर ली गई। आयोजन की देखरेख व व्यवस्था संयोजन की निगरानी स्वंय विधायक ई शैलेंद्र कर रहे हैं। आयोजन को भव्य व ऐतिहासिक बनाने में भाजयुमो जिलाध्यक्ष रूपेश रूप, मृत्युंजय चौधरी, विक्की चौधरी, अजय उर्फ माटो, लालमोहन, सदानंद, सिंटू मंडल, सौरभ, गंगा साह व राहुल आदि कार्यकर्ता जुटे हुए थे। प्रभुनंदन चौधरी व ई कुमार गौरव ने कहा कि जयंती समारोह दस बजे तक संपन्न कर लेने के बाद तीनों मंडलों के सभी शक्ति केंद्र के बूथ अध्यक्ष व सदस्य एनडीए कार्यालय बिहपुर पहुंच जाएगें। निर्णय लिया गया […]