Tag Archives: bihpur railway station ke

बिहपुर रेलवे स्टेशन के बंद पड़े मालगोदाम को चालू करने को लेकर विधायक ने पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर महाप्रबंधक को लिखा पत्र ||GS NEWS

UncategorizedDESK20250

नवगछिया । बिहपुर विधानसभा भाजपा विधायक सह सत्तारूढ़ दल के सचेतक इं कुमार शैलेंद्र ने सोनपुर मंडल थाना बिहपुर रेलवे स्टेशन के बंद पड़े मालगोदाम को चालू करने को लेकर पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर महाप्रबंधक को पत्र लिखा है। पत्र में कहा है कि थाना बिहपुर रेलवे स्टेशन व्यावसायिक एवं आर्थिक दृष्टिकोण से एक महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है। यह क्षेत्र गेहूँ, मक्का, केला, लीची, आम एवं अन्य सब्जी का बहुत बड़ा उत्पादन क्षेत्र है। यहाँ के किसानों को . अपने उत्पादित सामान को दूसरे जगह भेजने के लिए दूसरे रेलवे स्टेशन के रैक प्वाइंट व मालगोदाम पर आश्रित होना पड़ता है। थाना बिहपुर रेलवे स्टेशन मालगोदाम के पास माल उतारने-चढ़ाने एवं मंजरन के लिए पर्याप्त मात्रा में जगह उपलब्ध है। […]