May 19, 2025
बिहपुर विधानसभा में 21 मई से निकलेगी भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति का होगा सजीव प्रदर्शन ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK2025भागलपुर। बिहपुर विधानसभा क्षेत्र में देशभक्ति की भावना को सशक्त करने और वीर सैनिकों को सम्मान देने के उद्देश्य से 21 मई से भव्य तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। मंडल भाजपा के संयोजन में तीनों प्रखंडों—खरीक, बिहपुर और नारायणपुर—में यह यात्रा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आयोजित की जा रही है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रो. गौतम, बीएलए वन कुमार गौरव और विधानसभा संयोजक दिनेश यादव ने जानकारी दी कि यह यात्रा तीन दिनों तक अलग-अलग स्थानों से निकलेगी।21 मई को अपराह्न 4 बजे खरीक के अंबेडकर चौक से मारवाड़ी धर्मशाला तक,22 मई को बिहपुर एनडीए कार्यालय परिसर से बिहपुर बाजार होते हुए रेलवे स्टेशन गोलंबर तक,और 23 मई को नारायणपुर के बलाहा से बापू द्वार चौक मधुरापुर तक तिरंगा यात्रा निकाली […]