Tag Archives: bihpur

भाजपा संयुक्त मोर्चा का सम्मेलन आयोजित ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर : प्रखंड के पहाङपुर हाईस्कूल मैदान में गुरूवार को भाजपा संयुक्त मोर्चा का सम्मेलन आयोजित हुआ.जिसमें मुख्य अतिथि  राजस्थान के अति पिछङा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश बरनबाल, भूषण व सचेतक बिहपुर विधायक ई कुमार शैलेन्द्र को माला पहना कर स्वागत किया. सम्मेलन की अध्यक्षता अति पिछङा भाजपा मोर्चा के जिलाध्यक्ष संजय कुमार शर्मा ने किया. विधायक ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में दो दिवसीय विहपुर विधान सभा में अभियान चलाया है.जो सातों मोर्चा का एक साथ होने जा रहा है.उसी को लेकर पूरे प्रदेश में सभी मोर्चा के द्वारा कार्यक्रम हो रहा है. पेट्रोल पंप पास एन एच 31 सङक किनारे विजय सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित हुआ.मौके पर कार्यक्रम प्रभारी जितेंद्र […]

बिहपुर मे दो दिवसीय उर्स ए पाक की तैयारी शुरू  ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – प्रखंड के खानका ए आलिया फरिदिया मोहब्बतिया में सुफी संत हजरत सैयदना हुजूर मोहब्बत शाह रहमतुल्लाह अलैह व हजरत सैयदना हुजूर अलैहदाद शाह रहमतुल्लाह अलैह का दो दिवसीय सालाना उर्स ए पाक 26 जुलाई से शुरू होगा.इस को लेकर खानका मे तैयारी शुरू कर दी गई है खानका के सज्जादानशीं हजरत अली कौनैन खॉ फरीदी एवं नायब सज्जादानशीं हजरत मौलाना अली शब्बर खॉ फरीदी ने कहा कि 26 जुलाई को सुबह में कुरान खानी , शाम को मगरीब की नमाज के बाद परचम कुशाई ( खानकाही झंडा) फहराया जायेगा. फिर इसके बाद शानदार जलसा का आयोजन होगा. इस बाहर के औलमाए कराम व शायरे इस्लाम तशरीफ ला रहे हैं जलसे के खानकाही कववाली भी होगा.इस के बाद मजार […]

बिहपुर मे दो दिवसीय उर्स ए पाक की तैयारी शुरू ||GS NEWS

बिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – प्रखंड के खानका ए आलिया फरिदिया मोहब्बतिया में सुफी संत हजरत सैयदना हुजूर मोहब्बत शाह रहमतुल्लाह अलैह व हजरत सैयदना हुजूर अलैहदाद शाह रहमतुल्लाह अलैह का दो दिवसीय सालाना उर्स ए पाक 26 जुलाई से शुरू होगा.इस को लेकर खानका मे तैयारी शुरू कर दी गई है खानका के सज्जादानशीं हजरत अली कौनैन खॉ फरीदी एवं नायब सज्जादानशीं हजरत मौलाना अली शब्बर खॉ फरीदी ने कहा कि 26 जुलाई को सुबह में कुरान खानी , शाम को मगरीब की नमाज के बाद परचम कुशाई ( खानकाही झंडा) फहराया जायेगा! फिर इसके बाद शानदार जलसा का आयोजन होगा.इस बाहर के औलमाए कराम व शायरे इस्लाम तशरीफ ला रहे हैं जलसे के खानकाही कववाली भी होगा.इस के बाद मजार शरीफ […]

झंडापुर में नुक्कड़ नाटक द्वारा बूंद -बूंद सिंचाई योजना की दी जानकारी ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – शुक्रवार को झंडापुर पश्चिम पंचायत में अनुमंडल कृषि पदाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में   खरीफ किसान चौपाल का आयोजन किया गया.किसान चौपाल में नुक्कड़ नाटक द्वारा बूंद -बूंद सिंचाई योजना के बारे में विशेष जानकारी दी गई.धान के पुआल को खेतों में नही जलाने ,खेतों में अत्यधिक उर्वरक का उपयोग नही करने एंव  जैविक तरीके से  खेती करने के फायदों को बताया गया। वही बताया गया की  किसान प्रखंड से  अनुदानित दर पर बीज उठाव करें और लाभ उठाएं. इस मौके पर किसान सलाहकार शशि शर्मा एवं लेखपाल धीरज कुमार मौजूद थे। इस नुक्क्स नाटक को देखने किसानों की भाडी भीड़ जुटी थी. DESK 04

बिहपुर में टोटो चालक के सीने में गोली मारकर उतारा मौत के घाट ||GS NEWS

दीपावली 2021नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरसड़क दुर्घटनाDESK 040

बिहपुर के नन्हकार गांव के समीप एनएच 31 सड़क के पास स्टेट बोरिंग के समीप बुधवार को दिन के दस बजे लोगों एक शव को देखा।शव को देखते ही इलाके में सनसनी फैल गई.लोगों ने सूचना पुलिस को दिया.वही सूचना पर  बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह,दरोगा रमेश कुमार ,जमादार सतेंद्र सिंह ,पीएसआई बिट्टूकुमार कमल ,उमाशंकर  दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया.वही मृतक की पहचान हरिओ वार्ड नंबर दस निवासी शिवनंदन साह 60 वर्ष के रूप में हुआ.बदमाशों ने शिवनंदन के सीने में गोली मार दिया था.जिस कारण वही उसकी मौत हो गई। मृतक केशरीर पर और भी जख्म दिख रहे थे.घटनास्थल पर पुलिस को देशी कट्टा दो भाग में टूटा हुआ मिला.शिवनन्दन सह टोटो चला […]

बिहपुर में मत्स्यजीवी सहयोग समिति के लिये 58.74 प्रतिशत हुआ मतदान ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर- मंगलवार को बिहपुर में कड़ी सुरक्षा के बीच मत्स्यजीवी सहयोग समिति के 13 पदों पर मतदान संपन्न हो गया.मतदान के लिये प्रखंड कार्यालय परिसर में छह बूथ बनाए गये थे. जिस पर सुबह से मतदाताओं की कतार लग गई थी.दिनभर हो बारिश के बीच मतदान के लिये लोगों में खासा उत्साह देखा गया.वही बड़ी संख्या में महिलाओं ने घर से निकल कर अपने मत का प्रयोग किया. मत्स्यजीवी सहयोग समिति के 1अध्यक्ष ,1 कोषाध्यक्ष सह मंत्री और 11कार्यकारिणी सदस्य के लिये कुल 2252 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया.ज्ञात हो की कुल मतदाताओं की संख्या 3834 हैं।प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सतीश कुमार एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह उद्यान पदाधिकारी सोनू कुमार ने बताया 58.74 प्रतिशत मतदान हुआ […]

 बिहपुर में दिव्यांग बच्चों को मिला प्रमाण पत्र , शिविर मेंपहुंचे थे 45 बच्चे ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर- प्रखंड संसाधन केंद्र बिहपुर में शुक्रवार  को दिव्यांग बच्चों का सर्टिफिकेट एवं यूडी आईडी कार्ड बनाने  के लिए शिविर का आयोजन किया गया।जिला कार्यक्रम पदाधिकारी देवनारायण पंडित एवं अपर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जितेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया. शिविर में कुल 45 बच्चे पहुंचे थे. जिसमें से सभी बच्चों का सहाय उपकरण जैसे ट्राई साइकिल, बैसाखी, श्रवण यंत्र, फिजियो थेरेपी एवं सर्जरी हेतु  पहचान किया गया एवं मेडिकल बोर्ड के डॉक्टर  गोपाल कुमार एवं डॉक्टर चक्रधर कुमार ,आई टेक्नीशियन के द्वारा दृष्टिबाधित 4 एवं अस्थि दिव्यांग 26बच्चों का सर्टिफिकेट बनाया गया. वही मानसिक दिव्यांग एवं श्रवण बाधित बच्चों को सदर अस्पताल रेफर किया गया.जहां उनका मेडिकल बोर्ड के द्वारा प्रमाण पत्र दिया जाएगा। जिन […]

बिहपुर में उद्यमी महिलाओं को किया गया सम्मानित ||GS NEWS

बिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – प्रधानमंत्री के आठ साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चलाए जा रहे गरीब कल्याण पखवाड़ा कार्यक्रम के  तहत नवगछिया भाजपा महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष कुमकुम देवी के दिशा निर्देश पर बिहपुर विधानसभा के बिहपुर बम काली स्थान के प्रांगण में महिला उद्यमी सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम प्रभारी जिला महामंत्री महिला मोर्चा अनामिका कुमारी, मुख्य अतिथि, जिला प्रवक्ता  भाजपा सत्य प्रकाश झा, कार्यक्रम के मुख्य अतिथी ने नवगछिया जिला  महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि एवं काफी संख्या में  महिला कार्यकर्ताओं  की भागीदारी रही. प्रखंड अध्यक्ष महिला मोर्चा बिहपुर मीरा देवी जी की उपस्थिती में की गई. महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष कुमकुम देवी ने अस्वस्थता […]