Tag Archives: Bole warad sankhya

Noimg

बोले वार्ड संख्या 07 रसलपुर के प्रत्याशी प्रतिनिधि सूबेदार निरंजन यादव : गांव में शांति व्यवस्था को करेंगे बहाल, सड़कों और पुस्तकालय का होगा निर्माण ||GS NEWS

नवगछियानवगछिया नगर परिषदबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया नगर परिषद के रसलपुर को स्वतंत्र एवं भयमुक्त बनायेंगें । गाँव के पीछे का सड़क निर्माण करवाना हमारा पहला कार्य होगा । वर्षों से रसलपुर के लोगों का कहना है कि उन्होंने खुली हवा में सांस नहीं लिया है प्रयास करेंगे कि हमारे गांव के लोग जंजीर से मुक्त होकर खुली हवा में सांस ले सके । मैं वार्ड पार्षद बनने के बाद सबसे पहले नगर परिषद से मिलकर और यहां के पुलिस प्रशासन से मिलकर उन दबी आवाजों को भी ऊँचा उठाने का कोशिश करूंगा जो वर्षों से चुप है । कई लोगों का सपना है कि रसलपुर गांव में एक विश्वस्तरीय पुस्तकालय हो जिसमें विश्व स्तर की किताबें हो हर तरह के परीक्षार्थी हो या विद्यार्थी आकर […]