May 18, 2025
बॉर्डर से लग्जरी कार में ला रहा था विदेशी शराब, ‘पुलिस’ लिखा बोर्ड लगाकर कर रहा था तस्करी, जीरोमाइल पुलिस ने पकड़ा ||GS NEWS
बिहारभागलपुरDESK2025भागलपुर: बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद लगातार शराब तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में भागलपुर के जीरोमाइल थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक लग्जरी कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। यह कार्रवाई एनएच-80 पर ज्योति विहार चौक के पास की गई। पुलिस ने जब एक संदिग्ध कार को रोककर तलाशी ली, तो उसमें से 27 कार्टन में तीन अलग-अलग ब्रांड की विदेशी शराब बरामद हुई। हैरानी की बात यह रही कि शराब तस्करों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए कार पर ‘पुलिस’ लिखा हुआ बोर्ड लगा रखा था। साथ ही वाहन की पहचान छुपाने के लिए उसका चेसिस नंबर भी […]