Tag Archives: brahmotar

Noimg

गोपालपुर का ब्रह्मोत्तर बांध ध्वस्त, एक लाख की आबादी होगी प्रभावित || GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडगोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

अब गंगा प्रसाद बांध पर भी बढ़ जाएगा पानी का दवाब देर रात सैदपुर मुखिया प्रतिनिधि गुड्डू मुखिया के नेतृत्व में किया गया प्रयास हुआ विफल गोपालपुर का ब्रह्मोत्तर बांध महंथ स्थान के 300 मीटर उत्तर दिशा में ध्वस्त हो गया है. देर रात तक सैदपुर मुखिया प्रतिनिधि गुड्डू मुखिया के नेतृत्व में ग्रामीणों द्वारा बचाव कार्य किया जा रहा था, लेकिन गंगा के बढ़ते जल स्तर के सामने यह बांध दवाब झेल नहीं सका और देर रात करीब 10 बजे यह बांध ध्वस्त हो गया. यह बांध गोपालपुर और रंगरा प्रखंड के कई गांवों को गंगा नदी से सुरक्षा प्रदान कर रहा था. जानकारी मिली है गोपालपुर प्रखंड के प्रखंड मुख्यालय, गोपालपुर पंचायत, सूकटिया बाजार, लत्तरा, अभिया, पचगछिया,मुरली, चन्दरखरा […]