Tag Archives: Dahej ko

दहेज को लेकर नवविवाहिता के साथ मारपीट, महिला थाना में दी शिकायत ||GS NEWS

UncategorizedDESK20250

नवगछिया अनुमंडल के सिमरा निवासी मनीकांत सिंह की पुत्री अंजली कुमारी ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए मारपीट कर घायल करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने इस संबंध में महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है। पीड़िता अंजली कुमारी ने बताया कि उसकी शादी 25 मार्च 2024 को सिमरा के अभिषेक कुमार के साथ हुई थी। शादी के कुछ ही दिनों बाद से दहेज की मांग को लेकर उसे मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना दी जाने लगी। आरोप है कि पति अभिषेक कुमार, ससुर मुनीलाल शर्मा, सास किरण देवी और देवर अमन कुमार ने मिलकर उसके साथ मारपीट की, जिससे वह घायल हो गई। घटना के बाद अंजली का इलाज नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में […]

Noimg

दहेज को लेकर महिला की हत्या कर शव को कोसी नदी में बहा देने का आरोप | | GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 04 B0

नवगछिया के रंगरा थाना के जहांगीरपुर बैंसी में दहेज को लेकर मु. फैयाज ने पत्नी शबाना की हत्या कर शव को कोसी नदी में बहा देने का आरोप लगाया. इस संबंध में शबाना की मां खरीक थाना के खरीक बजार के बड़ी घरारी निवासी वजीर की पत्नी समीना खातुन ने रंगरा थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. समीना खातुन ने पुलिस को बताई कि शबाना की शादी दो वर्ष पूर्व दोनों पक्ष की सहमती से मुस्लिम रिति रिवाज के अनुसार मु. फैयाज के साथ हुई थी. शबाना को ससुराल वाले बराबर दहेज के लिए परेशान करते रहते थे. दहेज के लिए एक लाख रूपये की मांग करते थे. दहेज नहीं देने पर मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित […]