Tag Archives: dear aspatal

निजी हॉस्पिटल के तर्ज पर सदर अस्पताल में पेइंग वार्ड बनकर लगभग तैयार, शहरवासी जल्द ले सकेंगे इसका सेवा ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर….जल्द ही भागलपुर वासियों को निजी हॉस्पिटल के तर्ज पर लोकनायक जयप्रकाश नारायण सदर अस्पताल भागलपुर में सुविधाएं मिलना शुरू हो जाएगा। सदर अस्पताल के विक्टोरिया मेमोरियल बिल्डिंग में पेईंग वार्ड बन कर लगभग तैयार हो चुका है। यहां सामान्य मरीजों की सर्जरी के लिए ऑपरेशन थिएटर का निर्माण हो चुका है, करीब 92 बेड ऑक्सीजन पॉइंट के साथ तैयार हो चुके हैं, बताते चलें कि पेइंग वार्ड में सभी तरह की बीमारियों के इमरजेंसी मरीजों का इलाज किया जाएगा। सीएस डॉ उमेश शर्मा ने बताया कि अस्पताल के प्रति लोगों का भरोसा और बढ़ें, उन्हें निजी अस्पताल के तरह व्यवस्था दिखें एवं सामान्य दरों से भी कम दरों पर पैसे देके लोग इसका उपयोग कर सकें, इसी […]