Tag Archives: ek aisa gaon jo

एक ऐसा गांव जो कहलाता है फौजियों का गांव, कैसे बना कोयली खुटाहा देशभक्तों की धरती ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK20250

भागलपुर जिले का एक गांव इन दिनों पूरे क्षेत्र में एक अलग पहचान बना चुका है। कोयली खुटाहा गांव अब “फौजियों का गांव” के नाम से जाना जाता है। इस गांव के हर गली, हर घर से सेना में जाने की प्रेरणा मिलती है। इस परंपरा की शुरुआत की थी गांव के छबि लाल यादव ने, जिनकी उम्र अब 90 वर्ष हो चुकी है। छबि लाल यादव ने शुरुआती दिनों में लगभग 100 युवाओं को सेना में भर्ती करवाया। उन्होंने सिर्फ युवाओं को प्रेरित ही नहीं किया, बल्कि कभी-कभी दबाव बनाकर भी उन्हें देशसेवा के लिए तैयार किया। आज गांव के 1500 से ज्यादा युवक भारतीय सेना में सेवा दे चुके हैं या दे रहे हैं। छबि लाल यादव का […]