Tag Archives: Ganga aur kosi

Noimg

गंगा और कोसी दियारा का शातिर अपराध कर्मी देवा झा गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी मधेपुरा के रतवारा थाना क्षेत्र में इनदिनों दुबक कर रह रहा था देवा नवगछिया पुलिस जिले के कई थानों की पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई नवगछिया  – नारायणपुर समेत सीमांत इलाकों में आपराधिक गतिविधि में दो दशक से संलिप्त शबनम यादव गिरोह के भवानीपुर थाना क्षेत्र शाहपुर चौहद्दी निवासी देवा झा को नवगछिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. देवा झा के विरूद्ध नवगछिया पुलिस जिला और खगड़िया जिले के विभिन्न थानों में 15 से अधिक मामले दर्ज हैं. इनदिनों पुलिस के भय से देवा झा मधेपुरा जिले के रतवारा थाना क्षेत्र के कोसी दियारा में छिप कर रह रहा था. नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज द्वारा गठित टीम […]