Tag Archives: ganga ghat pr

गंगा घाट पर मुंडन में आये किशोर की डूबने से मौत, परिजनों ने एम्बुलेंस में देरी पर उठाए सवाल ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया । परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत महादेवपुर घाट पर रविवार को गंगा स्नान के दौरान एक किशोर की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान सुपौल जिला के राघोपुर थाना क्षेत्र के सीमराही निवासी छेदी साह के 16 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, सूरज अपने मामा कृष्णा कुमार के मुंडन संस्कार में भाग लेने महादेवपुर घाट आया था। कृष्णा कुमार राघोपुर थाना के बालटाटोला निवासी रामदेव साह का पुत्र है। मुंडन संस्कार के लिए लगभग 10 लोग बालटाटोला से महादेवपुर घाट पहुंचे थे। इसी दौरान गंगा जल भरने के क्रम में सूरज गहरे पानी में चला गया और डूब गया। घटना की जानकारी तत्काल 112 नंबर पर पुलिस को दी गई। लेकिन, […]

Noimg

गंगा घाट पर जलीय जीवों के संरक्षण के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया।। भारतीय वन्यजीव संस्थान, देहरादून के तत्वाधान में नमामि गंगे के राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन और जलज परियोजना के अंतर्गत इस्माइलपुर गंगा घाट पर जलीय जीवों के संरक्षण के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं से अपील की गई कि वे गंगा के मुख्य चैनल में मूर्तियों का विसर्जन न करें, बल्कि उन्हें धार या मरगंगा में विसर्जित करें। जलज परियोजना के सहायक समन्वयक राहुल कुमार राज ने बताया कि मूर्तियों के विसर्जन से नदियां प्रदूषित होती हैं, क्योंकि इन पर लगे पेंट में पारा और लेड जैसी हानिकारक रसायन होते हैं, जो पानी को नुकसान पहुंचाते हैं। इसके अलावा, मूर्तियों पर चढ़ाए गए प्लास्टिक के फूल, कपड़े, धूप, कपूर आदि […]

Noimg

गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की लगने लगी है भीड़ | | GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर तिनटंगा जहाज घाट पर बुधवार को कई जिले सुपौल, अररिया ,पूर्णिया ,कटिहार से गंगा स्नान को लेकर भीड़ लगने लगी है। गोपालपुर थाना क्षेत्र के जहाज घाट पर भीड़ को देखते हुए स्थानीय प्रशासन द्वारा बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है। माइक द्वारा अनाउंस कर गहरे पानी में नहीं स्नान करने की अपील की जा रही है। गोपालपुर थाना अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि सुबह से ही गंगा तट पर पुलिस कैंप कर रही है। साथ ही दर्शनीय घाट ,बुद्धूचकघाट, अन्य कई खतरनाक घाटों पर कोई अप्रिय घटना ना घटे जिसको लेकर गंगा स्नान करने पर रोक व छठ घाट बनाने को लेकर प्रतिबंध की जा रही है। ग्रामीण बांसुकी […]

इस्माइलपुर गंगा घाट पर स्नान के क्रम में युवक डूबा, देर शाम तक चल रहा था सर्च अभियान ||GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडगोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – इस्माइलपुर गंगा घाट पर स्नान के क्रम में कुर्सेला निवासी युवक आशीष कुमार के गंगा नदी में डूब जाने की सूचना है. देर शाम तक एनडीआरएफ द्वारा नदी में सर्च अभियान चला कर युवक को खोजने का प्रयास किया जा रहा था. जानकारी मिली है कि इन दिनों युवक अपने ननिहाल फुलकिया गांव में रह रहा था. गुरुवार को वह अपने दोस्तों के साथ गंगा स्नान करने गया गया. स्थानीय लोग बताते हैं कि स्नान के क्रम में आशीष का पैर फिसल गया और वह गंगा की तेज धार में बहने लगा. इस क्रम में आशीष के दोस्त सौरभ ने उसे बचाने का प्रयास किया तो सौरभ भी नदी में डूबने लगा. जब पास में ही स्नान कर […]

नारायणपुर : कसमाबाद गंगा घाट पर स्नान के दौरान डुबने से अधेड़ की मौत GS NEWS

नवगछियानारायणपुरDESK 040

नारायणपुर- प्रखंड के बैकठपुर दुधैला पंचायत के कसमाबाद गंगा घाट पर शनिवार को करीब बारह बजे स्नान के दौरान ज्यादा पानी में जाने से बावन वर्षीय बहादुर मंडल का मौत हो गया। ग्रामीण गोताखोर व मछुआरे की मदद से घंटो मशक्कत बाद मृतक के शव को गंगा नदी से बाहर निकाला गया। घटना को लेकर मुखिया अरविंद मंडल ने बिहपुर थाना एवं नारायणपुर सीओ को दुरभाष से जानकारी दिया।घटना को लेकर मृतक की पत्नी चमेली देवी,पुत्र गुड्डू, ग्वास्कर समेत अन्य स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक अपनी पत्नी सात पुत्र, दो पुत्री से भरापूरा छोड़ गया।देर संध्या बिहपुर पुलिस ने . शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा समाजसेवी अरूण मंडल ने आपदा […]