April 17, 2025
हथियार व गांजा बरामदगी मामले में चार वर्ष की सजा, 10 हजार रुपये जुर्माना ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK2025नवगछिया : अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम, सुनील कुमार द्वितीय ने हथियार व गांजा बरामदगी के मामले में आरोपित सिंटू यादव को चार वर्ष की सजा सुनाई है। आरोपित को 10 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया गया है, और जुर्माना न भरने पर एक वर्ष की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। अपर लोक अभियोजन पदाधिकारी परमानंद साह ने बताया कि सिंटू यादव खरीक थाना के भवनपुरा नयाटोला का निवासी है। 15 सितंबर 2021 को तत्कालीन थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने नयाटोला भवनपुरा से आरोपित को हथियार के साथ गिरफ्तार किया था। थानाध्यक्ष के बयान पर खरीक थाना में आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। सिंटू यादव की निशानदेही पर केले बगान से 325 ग्राम गांजा […]