Tag Archives: Hollywood mein

हॉलीवुड में बजा गोसाईं गाँव के लाल का डंका: अमिताभ पराशर को मिला प्रतिष्ठित “ग्रेसी अवार्ड ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

अंतर्राष्ट्रीय सम्मान पर फुले नहीं समा रहें रहे गांव के लोग नवगछिया के गोसाईं गाँव के लाल अमिताभ पाराशर ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का नाम रोशन किया है। BBC की डॉक्यूमेंट्री The Midwife’s Confession के लिए उन्हें हॉलीवुड के प्रतिष्ठित Gracie Award से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें “श्रेष्ठ फिल्म (डॉक्यूमेंट्री)” श्रेणी में प्रदान किया गया। इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर गोसाईं गाँव में खुशी की लहर दौड़ गई है। उनके परिवार के सदस्यों सहित गाँव और समाज के लोगों ने हर्ष जताते हुए बधाई संदेश भेजे हैं। भागलपुर जिले की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने भी इस गौरवपूर्ण अवसर पर उन्हें शुभकामनाएँ दी हैं और इसे पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण बताया है। भारत में पहले […]